शाजापुर- हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत जिले की बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों को स्वीकृति एवं वितरण करने के लिए शाजापुर व मो. बड़ोदिया जनपद क्षेत्र के लिए आज शाजापुर में डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन नगर पालिका में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 29 बैंक शाखाओं ने भागीदारी की, जिसमें कुल 222 हितग्राही का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 127 प्रकरणों की स्वीकृति व 131 प्रकरणों का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना में एक प्रकरण में ऋण् वितरण किया गया। डेयरी केसीसी के 22 प्रकरण स्वीकृत किये गए। 19 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 बजे से जनपद पंचायत शुजालपुर में शुजालपुर व कालापीपल के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही के लिए शिविर् आयोजित किया जाएगा।