शाजापुर। नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं करने वालों तथा मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एवं जुर्माने की राशि वसूलने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है।अधिकारियों द्वारा नगरीय क्षेत्र में घूम-घूमकर मास्क नहीं पहनने वाले 107 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 15500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये हैं।