In order to defeat Chief Minister Mamata Banerjee in the West Bengal Assembly elections, the Bharatiya Janata Party has given its full strength. On Thursday, the BJP released a list of 148 candidates for the election. But there are two candidates in this list who have refused to contest the election. BJP has nominated Shikha Mitra, wife of former Congress leader late Soman Mitra. Apart from Shikha Mitra, the declared candidate for Belagachia seat Tarun Saha also refused to contest the election, saying that he had already informed the BJP
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को बीजेपी ने चुनाव के लिए 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की. लेकिन इस लिस्ट में दो उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा को उम्मीदवार बनाया है. शिखा मित्रा के अलावा बेलगछिया सीट के लिए घोषित उम्मीदवार तरुण साहा ने भी ये कहते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया कि उन्होंने बीजेपी को पहले ही सूचित कर दिया था
#ShikhaMitra #TarunSaha #oneindiahindi