शाजापुर। शुक्रवार शाम को नगर पालिका पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की। हालांकि इस दौरान कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल अधिकारी कर्मचारियों का पक्षपात पूर्ण रवैया भी सामने आया। कार्यवाही के दौरान कई लोगों से चालानी कार्यवाही कर राशि वसूली गई। जबकि कई लोगों को बिना कार्यवाही के भी छोड़ा गया। कार्यवाही शहर के बस स्टैंड और ट्राफिक पॉइंट क्षेत्र में की गई। जिसका नेतृत्व एसडीएम साहेब लाल सोलंकी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र दीक्षित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि शाजापुर शहर सहित जिलेभर में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद आम नागरिक कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के प्रति लापरवाह है। दूसरी ओर संक्रमण रोकथाम के प्रयासों को लेकर जिम्मेदार विभागों की भी सुस्ती सामने आ रही है।