The Bihar Health Department has taken a big decision amid the rising outbreak of Corona infection. The department has canceled the leave of all doctors and health workers of the state for prevention of infection as well as proper treatment of the infected person. To ensure the presence of adequate number of doctors and health workers in the hospital, the department has taken this decision. The department has issued a notice in this regard.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने संक्रमण के रोकथाम साथ ही संक्रमित व्यक्ति के समुचित इलाज के लिए राज्य के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. अस्पताल में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने ये फैसला लिया है. इस संबंध में विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है.
#Bihar #DoctorsLeaveCancel #BiharGovernment