Congress leader Rahul Gandhi addressed a public meeting at Panitola in Dibrugarh in Assam on Friday. During this, he said that if our government comes, then we guarantee that the Citizenship Amendment Act will not be allowed to be implemented. Apart from this, he said that his government in Assam will give employment to 5 lakh people. He also promised that he would give 200 units of electricity for free if he gets power.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को असम में डिब्रुगढ़ के पानीटोला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गारंटी देते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं होने देंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि असम में उनकी सरकार 5 लाख लोगों को रोजगार देगी. उन्होंने ये भी वादा किया कि सत्ता मिलने पर 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे.
#AssamElection2021 #RahulGandhi #oneindiahindi