शाजापुर। अति प्राचीन तक्षक नाग (ताखाजी महाराज) मोहन बड़ोदिया रोड स्थित ग्राम छतगांव में करीब 4 बीघा परिसर में फैला बरगद का पेड़ अति प्राचीन तक्षक नाग परिसर में श्रद्धालुओं को बारिश में परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन परेशानियों को देखते हुए टीन शेड का निर्माण किया जाएगा। गत दिनों किसान महासभा का निरीक्षण के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हुकुमसिंह कराड़ा इन समस्याओं को देखा तो ग्रामीणों से चर्चा कर विधायक निधि से परिसर में टीनशेड व रोड के बगल निकले नाले पर पुलिया निर्माण करने को कहा गया है। इसके लिए बाकायदा उसी दिन ले-आउट भी लेकर जल्द ही एस्टीमेट तैयार करने की बात की गई और इसी माह मार्च में कार्य पूर्ण करने की बात भी कही। बारिश के समय पहाड़ी क्षेत्र से आने वाला पानी से रास्ता रुक जाता है, अब उस नाले पर बड़ी पुलिया निर्माण होगी, जिससे श्रद्धालुओं को बारिश में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।