शाजापुर। सलसलाई ग्राम में शासकीय भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया। साथ ही रास्तों को भी अवैध कब्जा कर उन्हें बंद कर दिया। जिससे ग्राम के लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ अफसरों को भी इस समस्या से अवगत कराया है। बावजूद अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। इसे लेकर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को ज्ञापन देकर इसे जल्दी हटाने की मांग की है। कहा कि अगर शासकीय भूमि उसे अतिक्रमण नहीं हटाया तो हम ग्रामीण अब बड़ा आंदोलन करेंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग की रहेगी।