शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र मिर्जापुर का है जहां निर्माणाधीन नई तहसील के पास 20 वर्षों से अधिक समय से रह रहे दलित वर्ग के लोगों की जमीन पर क्षेत्रीय दबंग भूमाफिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं । कलान तहसील के थाना क्षेत्र मिर्जापुर के ग्राम नूरपुर तरसौरा में उमेश कुमार भारती, धीरपाल,नेत्रपाल,अवधेश आदि की पैतृक पट्टे की भूमि है। जो पूर्ण रूप से वर्षों से उमेश आदि के कब्जे में है। चूंकि जमीन निर्माणाधीन तहसील की बाउंड्री वाल से लगी हुई है और उसकी कीमत भी काफी बढ़ चुकी है जिसको लेकर भू माफिया,दबंग किस्म के दिनेश सिंह ,अतुल सिंह, रामवीर, विजेंद्र निवासी नूरपुर तरसौरा, धर्मेंद्र उर्फ बंटी निवासी हरिहरपुर, सत्येंद्र सिंह निवासी ग्राम पहरुआ बेईमानी की नियत से जमीन हथियाने के उद्देश्य से पीड़ित दलित उमेश भारती आदि पर काफी दबाव बना रहे हैं। उमेश भारती वह उनके दो भाई सफाई कर्मचारी हैं जिनकी झूठी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। शाम होते ही खुलेआम जातिसूचक गालियां देते हैं और जगह खाली ना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।