लखीमपुर खीरी:- विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए अपना दल यस के विधि मंच जिला अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा एडवोकेट की अगुवाई में गोला हाइडिल पहुंच कर उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूली में हो रही अनियमितताओं में संशोधन एवं पंचायतों द्वारा खर्च की जाने वाली बिजली का भुगतान पंचायतों से कराए जाने के साथ विद्युत मीटरों में गड़बड़ी का सुधार सहित तमाम उपभोक्ताओं के धोखे से हुए डबल कनेक्शन कटवाये जाने मांग को लेकर सैकड़ों उपभोक्ताओं के साथ उप जिलाधिकारी गोला के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे क्षेत्राधिकारी गोला आरके वर्मा के माध्यम से मांग पत्र विद्युत निदेशक लखनऊ मंडल लखनऊ को संबोधित प्रेषित करते हुए सी ओ गोला की उपस्थिति में मांग पत्र की एक प्रति अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गोला को सौपी। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव पटेल जिला महासचिव कपिल वर्मा , जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल सरोज वर्मा,अमित मिश्रा प्रदेश सचिव कमलेश पटेल ओंमकार पटेल, महेश गौतम संजय कुमार, शिवम गुप्ता, बिजनेस कुमार गौतम ,डॉक्टर नीरज भारती, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।