शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि होली का त्यौहार रंगों और खुशी का त्यौहार है, इसे शांति, सदभाव और सौहार्द के साथ मनाए जाने हेतु सभी से अनुरोध किया एवं सभी को आगामी त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाब के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए होली का त्यौहार सांकेतिक रूप से मनाए। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि “मेरा घर, मेरी होली” के तहत घर पर ही होली मनाए। होली पर्व पर भीड़ एकत्रित न करे तथा होली खेले तो गुलाल का ही उपयोग करे। पक्के रंग का उपयोग नहीं करे। होली पर्व के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे तथा अन्य लोगो को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में उपस्थित सदस्यों की सहमति से होली पर निकलने वाले गैर को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिले में शादी-ब्याह, सामाजिक एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेना जरूरी होंगी। बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।