जानकारी के अनुसार समाधान दिवस में पीड़ित छविनाथ लेखराज ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है ग्राम पिपरांवा परगना भूड़ तहसली लखीमपुर थाना फरधान जिला खीरी. का निवासी है। पीड़ित के पिता के नाम ग्राम पिपरांवा परगना भूड़ खाता संख्या-208 पर दर्ज गाटा संख्या-60, सन फसली वर्ष 1416 से 14 तक की जमीन पीड़ित के पिता के नाम है। जिसपर ग्राम पिपरांवा मजरा रसूलपुर व भूड़ के रहने वाले जाबिर अली पुत्र अली असगर ने जबरन पीड़ित की भूमि पर कब्जा कर लिया है। कहने पर कब्जा नहीं छोड़ते हैं। उक्त विपक्षी ने पीड़ित से कुछ भूमि लगभग 5 बीघा जमीन खरीदा था लेकिन उन्होंने छविनाथ की बची बाकी भूमि लगभग ढाई बीघा भूमि पर कब्जा कर रखा है, कहने पर छोड़ते नहीं। आमादा फौजदारी करते इस सम्बन्ध में छविनाथ द्वारा कई बार प्रार्थनापत्र दिये जा चुके हैं परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रार्थी काफी परेशान होकर इधर-उधर भटक रहा है। गांव के राम किशुन पुत्र दुजई व लेखपाल की मिली भगत से कब्जा नहीं हो पा रहा है।