शुजालपुर पाठक मंच ने काव्य पाठ कर मनाया शहीद दिवस

Bulletin 2021-03-24

Views 4

शुजालपुर। शहीद दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर सभाग्रह में अमृत महोत्सव का आयोजन कर शुजालपुर पाठक मंच ने काव्य पाठ कर शहादत को नमन  किया। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में युवा रचनाकारों का काव्य पाठ व संस्मरण कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। सरस्वती वंदना संस्कार ताल मंदिर के युवा कलाकार प्रदीप वैष्णव व कपिल नाहर ने प्रस्तुति की। शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने काव्य पाठ किया। नगर के युवा रचनाकार रामप्रसाद सहज द्वारा भी सुंदर रचना का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनसिंह धनगर जन अभियान परिषद खंड समन्वय रहे। धनगर ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही आगे आने वाले भारत को सुरक्षित रख सकती है। पाठक मंच के संयोजक मोहन दास वैष्णव ने शहीदों के जीवन पर संस्मरण सुनाकर मार्गदर्शन दिया। अध्यक्षता साहित्यकार बंशीधर बंधु ने की। प्राचार्य  ज्योति धनगर व अन्य का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन शैलेंद्र शांडिल्य किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS