होली 2021 खेलते वक्त रंगों से बचना उतना ही असंभव है, जितना कि इन रंगों को अपनी आंखों और चेहरे पर लगने से रोकना। ऐसे में इन रंगों का मुंह या कान में जाना आम बात है। कुछ रंगों में मौजूद केमिकल इतने घातक होते हैं कि इनसे आपकी आंख और स्किन को एलर्जी तक हो सकती है। स्किन के साथ-साथ आंखों और कानों को भी इन रंगों से बचाना बहुत जरूरी है। कुछ फर्स्ट ऐड टिप्स आपको इन केमिकल से बचा सकते हैं।
#Holi2021 #HoliSafetyTips