इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 9 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के साथ ही आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज हो जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. सीएसके कैंप से जुड़ने के लिए सुरेश रैना मुंबई पहुंच गए हैं.