शाजापुर। जिले में समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदी के लिए 82 केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। 27 मार्च से होने वाली खरीदी के लिए यहां तैयारियां जोरों पर चल रही है । समर्थन मूल्य पर वही किसान अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे जिनके की पंजीयन हुए हैं। जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर व सरसों विक्रय के लिए 80 हजार के लगभग किसानों के पंजीयन हुए है। किसान अपनी उपज जिले के 82 केंद्रों पर विक्रय करेंगे। किसानों को उनकी उपज साफ-सफाई व सूखाकर लाने को लेकर लगातार अपील की जा रही है। खरीदी सीजन के दौरान प्रशासन द्वारा उपज बेचने आने वाले किसानों की सुविधा के लिए छायां, पानी आदि की व्यवस्था पर भी फोकस रहेगा। वहीं अनाज को मौसम की मार से बचाने को लेकर भी व्यवस्था की गई है।