महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को आस्था और भक्ति के साथ मनाया जाएगा वहीं भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती के विवाह के आयोजन मंदिरों में धूमधाम से किए जा रहे है। इंदौर स्थित गेंदेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पर महाशिवरात्रि का पांच दिनी आयोजन जोर शोर से चल रहा हैं। यहां भगवान भोलेनाथ को हल्दी और मेहंदी लगाई जा रही है। हल्दी के कार्यक्रम में महाकाल मंदिर की तर्ज पर भोलेनाथ और माता पार्वती को तेल, हल्दी व चंदन का लेप लगाया जा रहा है। मंदिर में आस्था आलम ये है कि बड़ी संख्या में महिलाएं और कुंवारी युवतियां यहां भगवान को हल्दी लगाकर हल्दी और गुलाल से होली खेल रही है। मान्यता है कि यदि भगवान को लगी हल्दी कुंवारी लड़की लगाए तो उसकी शादी जल्दी होती है और यदि सुहागन लगाए तो घर में खुशहाली आती है। यही वजह है कि मंदिर में महिलाओं और युवतियों ने बड़ी संख्या में हल्दी के आयोजन में भागीदारी जताई।