अक्सर काम के चक्कर में लोग घंटों ऑफिस की कुर्सी पर बैठे रहते हैं। मगर, लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने से मोटापा, डायबिटीज, पेट दर्द, कैंसर के अलावा डेड बट सिंड्रोम यानि Gluteal Amnesia का खतरा भी रहता है। हालांकि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है लेकिन समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो इससे हिप्स व उसके आस-पास का हिस्सा कमजोर हो जाता है।
#HipsProblem #DeadButtSyndrome