Rishabh Pant smashes fastest 77 runs to Virat Kohli's old record | वनइंडिया हिंदी

Views 45




India are playing against England in a three-match ODI series at MCA Stadium, Pune. In the second game, India posted a total of 336/6 after they were asked to bat first. KL Rahul smacked a magnificent century for the hosts scoring 108 runs off 114 balls. He hit 7 fours and 2 sixes in his knock. Captain Virat Kohli also made a vital contribution of 66 runs off 79 balls. Rishabh Pant who came to bat at number 5 blasted 77 runs in just 40 balls with the help of 3 fours and 7 sixes.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिषभ पन्त ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धमाल मचा दिया. रिषभ पन्त ने इंग्लैंड के खिलाफ सात छक्के लगाए. और तीन चौके. दूसरे वनडे में रिषभ पन्त ने तहलका मचा दिया और मात्र 40 गेंदों पर ही 77 रन ठोक डाले. रिषभ पन्त ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रिषभ पन्त की शानदार पारी की वजह से भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 336 रन बना डाले और अंग्रेजों को 337 रनों का टार्गेट मिला. रिषभ पन्त ने अपनी इस धुआंधार पारी की बदौलत कई बड़े रिकॉर्ड बना भी दिए और तोड़ भी डाले. रिषभ पन्त को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में लिया गया था. और उन्होंने अपने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाया भी. न सिर्फ केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की.

#ViratKohli #INDvsENG #RishabhPant

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS