शुजालपुर। प्रावि छापरा में पूर्व छात्र कन्हैयालाल जौहर का बीएसएफ में चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। छात्र द्वारा पूर्व में प्राथमिक शिक्षा छापरा प्राप्त की गई। इस अवसर पर छात्र द्वारा शासकीय विद्यालय व शिक्षकों को इसका श्रेय दिया। आयोजन श्रीमती गोकल देवी गंगापारी प्राथमिक शिक्षक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनशिक्षक गिरीश नाथ भी उपस्थित रहे।