शाजापुर। थाना अवंतिपुर बडोदिया के तहत लगने वाली तिलावद पुलिस चौकी पर आने वाले होली-रंगपंचमी व रमजान पर्व के दौरान सद्भाव व कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए शान्ति समिति की बैठक हुई। शासन के नियमों का पालन करते हुए पर्व को मनाने के साथ आवश्यक चर्चा की गई। जिसमे सभी धर्म के गुरुओ, जनप्रतिनिधि, सरपंच, ग्रामीण उपस्थित शामिल हुए। बैठक में शुजालपुर अनुविभाग के एसडीओपी वीएस द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जिले सहित प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है। कलेक्टर द्वारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। शादी समारोह में 50 व अंत्येष्टि में 20 लोगों से ज्यादा एकत्रित न हो। जुलुस, बैंड व डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। घरों में रहकर होली का पर्व मनाने व सामूहिक गेर में अधिक संख्या में एकत्रित होने पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम प्रकाश कस्बे, थाना अवन्तिपुर बडोदिया टीआई गोपालसिंह चौहान, पुलिस चौकी प्रभारी इनमो टोपो, सहित प्रशासनीक अधिकारी व सरपंच, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।