NIA Team Mumbai Police के निलंबित अधिकारी Sachin Waze को Sunday को जांच के सिलसिले में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Mithi River के पुल पर लाई। इस दौरान गोताखोरों ने नदी से एक Computer CPU, एक वाहन की नंबर प्लेट समेत अन्य अहम सुराग बरामद किए हैं।