शाजापुर। होली त्यौहार को देखते हुए शहर सहित जिले के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जो विभिन्न क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहार आयोजन के लिए कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। लोगों से आग्रह किया गया है कि संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के उपाय अपना साथ ही घरों में रहकर त्यौहार मनाए। दूसरी ओर त्यौहार पर किसी तरह का गड़बड़ी या बड़े आयोजन ना हो। इस पर नजर रखने के लिए पुलिस बल भी सक्रिय है। जिला मुख्यालय सहित जिले भर में प्रमुख स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।