पहले युवक की पिटाई, और अब सगाई की तैयारी, यह है पूरा मामला

Patrika 2021-03-30

Views 26

पहले युवक की पिटाई, और अब सगाई की तैयारी, यह है पूरा मामला
#Pahle yuvak ki #Hui pitai #Aur fir sagai
तीन दिन पहले जिस युवक को गाँव के लोगों ने दूसरे युवक की पत्नि सँग रासलीला करते देख जमकर धुनाई की अब गाँव के कुछ राजनीत लोग उसी युवक से उस महिला का निकाह कराने की तैयारी कर रहें हैं जिसके साथ महिला के पति समेत गाँव के कुछ लोगों ने उस युवक व महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देख उनकी जमकर धुनाई की। युवक के पास उस महिला से दो बच्चे हैं दो साल पहले महिला का निकाह हुआ था , युवक अपने दो बच्चों को लेकर परेशान है युवक कह रहा है में अकेला इनकी परवरिश कैसे करूंगा, कौन इन्हें सम्भालेगा छोटे छोटे बच्चों को लेकर युवक अपने सर्किल थाना इंचार्ज से लेकर जिले के एसपी और अब एडीजी बरेली के यहां जाकर लिखित शिकायत करके उसने गुहार लगाई है कि मेरी पत्नी को मुझे दिलाया जाए औऱ आरोपी युवक के साथ केस फाइल करके कड़ी कार्येवाही करें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS