शाजापुर। संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका अमले और राजस्व अमले द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। मंगलवार को भी टीम ने ट्राफिक प्र्वाइंट पर बिना मॉस्क घूम रहे लोगों को मॉस्क बांटे और चालान भी बनाए। साथ ही समझाईश भी दी कि वे लोग बिना मॉस्क के बाजारों में न आए। नपा के संजय गिरजे ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ओैर बिना मॉस्क घूमते पाए जाने वालों क खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जाएगी।