गर्मियो के मौसम ने दस्तक दे दी है और उसी के साथ स्किन प्रॉब्लम्स भी शुरू हो गई है। चिलचिलाती धूप के कारण ना सिर्फ चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगती है बल्कि टैनिंग, पिंपल्स, ऑयली स्किन, पिग्मेटेंशन, सनबर्न जैसी समस्याएं भी घेर लेती हैं। इस मौसम में खूबसूरती को मेंटेन करना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन आप एक घरेलू पैक से इस समस्या का समाधान कर सकती हैं। आज हम आपको होममेड पपीता पैक के बारे में बताएंगे, जिससे ना सिर्फ स्किन ग्लो करेगी बल्कि आप गर्मियों में होने वाली समस्याओं से भी बची रहेंगी।
The summer season has knocked and skin problems have started with that. Due to the scorching sun, not only the face looks pale, but it also causes problems like tanning, pimples, oily skin, pigmentation, sunburn. It is very difficult to maintain beauty in this season, but you can solve this problem with a domestic pack. Today we will tell you about the Homemade Papaya Pack, which will not only make the skin glow, but you will also be protected from the problems caused in the summer.
#Papaya #SkinCare