Holi, the festival of colors, is celebrated with great pomp, but Rangpanchami is celebrated just five days after Holi. The festival of Rangpanchami is celebrated and played on Panchami Tithi of Shukla Paksha. This year Rang Panchami will be celebrated on 02 April 2021. This festival is celebrated in every part of the country, but it is more popular in Rajasthan, Maharashtra and Madhya Pradesh. Apart from this, Goddess Lakshmi is also worshiped on this day in many places, which benefits. Know Rang Panchami Ke Din Rang Khelne Ke Fayde.
रंगों का त्योहार होली बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन होली के ठीक पांच दिन बाद रंगपंचमी मनाई जाती है। शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को रंगपंचमी का त्योहार मनाया जाता है और खेला भी जाता है। इस साल रंग पंचमी 02 अप्रैल 2021 को मनाई जाएगी। इस पर्व को देश के हर हिस्से में मनाया जाता है लेकिन इसकी ज्यादा धूम राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में देखने को मिलती है। इसके अलावा कई जगहों पर इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है जिससे की लाभ मिलता है। जानें रंगपंचमी के दिन रंग खेलने से प्रसन्न होते है ये 5 देवता ।
#RangPanchami2021