लखीमपुर खीरी:-पड़रिया तुला के मुनेश कांड को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च,जस्टिश फॉर मुनेश के लगाए नारे,पुलिस से नाराजगी कहां न्याय करे पुलिस,2 दिन में न हुई कार्यवाई तो होगा बड़ा आंदोलन,पूरे पड़रिया तुला में फैला आक्रोश,मुनेश कुमार के भाई विश्वकांत त्रिपाठी सहित सैकड़ों ग्रामीण रहे कैंडिल मार्च में मौजूद,मौके पर पहुंची भीरा पुलिस ने बनाया वीडियो लोगों के लिखे नाम।