उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में एक महिला का साफ कहना है कि हमारे ही पति अपनी बहू पर फिदा हो जाने के कारण हम को दरकिनार कर दिया है। अपने ही पति के उत्पीड़न से दर दर की ठोकर खा रही। हद तो तब हो गई महिला ने न्याय के लिए थाने से लगाकर महिला आयोग महिला थाना एसपी तक अपना दुख दर्द सुना डाला।