शाजापुर। शासकीय कार्यालयों में भी बेहतर कार्य का माहाैल बनाने और कर्मचारियों में प्रतिस्पर्धी माहाैल निर्मित करने के लिए पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को हर महिने पुरस्कृत किया जाता है। इसी के तहत गुरुवार को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिमाह पुरस्कृत किया जाता है। माह मार्च के कार्यो के आधार पर जिला कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया, सहायक वर्ग तीन दिलीप सौराष्ट्रीय तथा सफाईकर्मी राहुल पारछे को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।