कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस वर्ष भी इंदौर में रंगपंचमी का त्यौहार फीका ही रहा। रंगपंचमी की गेर शुक्रवार को एक बार फिर नहीं निकाली गई। राजवाड़ा की सड़के सुनी ही रही। पिछले साल की तरह भीड़ न इकट्टी न हो जाए इसलिए राजवाड़ा और गेर मार्ग सुबह से पेहरे में था। न गुलाल था, न ही डीजे, बस थी तो वर्ष 2019 की पुरानी वीडियो, जिसे देखकर ही लोगों ने इस वर्ष रंगपंचमी का त्यौहार मनाया। पिछले साल तो कोरोना की शुरूआत के कारण पाबंदियां थी, लेकिन इस वर्ष शायद हम सभी की लापरवाही के कारण दोबारा पाबंदियां लगा दी गई। इस कारणवश ही शहर के कोने-कोने में अब पुलिस और नगर निगम मास्क न लगाने वालों को नहीं बक्श रहें है। चलिए कोई बात नहीं, हम सब सर्तकता बरतते हुए इस कोरोना संक्रमण को खत्म कर देंगे, और अगले वर्ष सभी साथ मिलकर फिर से राजवाड़ा पर रंगपंचमी का त्यौहार खूब धूमधाम के साथ मनाएंगे। इसी सकारात्मक सोच के साथ आप भी देखिए 2019 की गेर की यह वीडियो।