इंदौर। इस साल भी रंगपंचमी की गैर निकलने पर संशय के बादल गहरा गये हैं। कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की समीक्षा तथा आवश्यक इंतजामों के संबंध में विचार विमर्श तथा फैसला के लिये आज रेसीडेंसी सभाकक्ष में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में बड़े धार्मिक, सामाजिक आयोजनों की अनुमति नहीं देने का निर्णय हुआ। इस बैठक में सभी सदस्यों ने नागरिकों से समवेत रूप से आग्रह करते हुये कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, भ्रम में नहीं रहें। पूर्ण रूप से सावधानी रखें। सचेत रहें। मास्क लगाये, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, भीड़ भरे स्थानों पर अनावश्यक रूप से जाने से बचे। कोरोना का लक्षण दिखाई देते ही तुरंत जांच करायें और अनुशंसित उपचार ही लेवें। बैठक में तय किया गया कि केन्द्र शासन, राज्य शासन, जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों और प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। नागरिकों को फिर से जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है।