Chief Minister Yogi Adityanath, Defense Minister Rajnath Singh and Road Transport Minister Nitin Gadkari inaugurated and laid the foundation stone of two flyover projects in Lucknow. In this, the flyover was launched at the Tehri Pulia intersection on National Highway No. 24A, while the foundation stone for the proposed flyover connecting Khurram Nagar to Indira Nagar Sector 25 intersection was also laid.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में दो फ्लाईओवर परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24ए पर टेढ़ी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया गया तो वहीं, खुर्रम नगर से इंदिरा नगर सेक्टर 25 चौराहे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित फ्लाईओवर का शिलान्यास भी किया।
#RajnathSinghInaugurationflyover #UttarPradeshNews #NitinGadkari