CSK had reason to celebrate as coach Stephen Fleming turned 48 on April 1. Trying to ease the pressures ahead of the start of another gruelling season, MS Dhoni and Co made sure they got together and celebrated Fleming’s birthday. Fleming has been a part of the franchise for a long time and knows the culture of CSK better than most.
कोच स्टीफन फ्लेमिंग के बर्थडे पर सीएसके के सभी खिलाड़ियों ने केक काटकर इसका जश्न मनाया है. सोशल मीडिया पर सीएसके ने ट्विटर पर कोच के बर्थडे जश्न का वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी अपने कोच फ्लेमिंग को केक खिलाते हुए दिख रहे हैं. सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा भी कोच के बर्थेड पर मस्ती करते दिख रहे हैं.
#StephenFlemingBirthday #MSDhoni #CSK