शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम पारदाखेड़ी में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी आनंद मीना निवासी ग्राम पारदाखेड़ी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं के साथ ही पास्को एक्ट भी लगाया है।