युवक की उपचार के दौरान गयी जान, यह है मामला
#Ilaz ke dauran #Yuvak ki gyi jaan #parijano ka yah hai aarop
बांदा में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी । युवक लम्बे समय से कितनी की बीमारी से ग्रस्त था जिसपर उसको आज अस्पताल लाया गया था । परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगते हुए डाक्टरों को युवक की मौत का जिम्मेदार बताया है । परिजनों अनुसार युवक की मौत की मौत के बाद भी कई घंटे तक उसके आक्सीजन लगी रही है।