The BCCI SOP says a player who tests positive for COVID-19 must isolate in the designated area outside the bio-secure environment for a minimum of 10 days from the first day of symptoms or the date of collection of the sample which resulted in a positive RT-PCR report, whichever is earlier. “During the 10-day isolation, the individual must rest and avoid any exercises. The team doctor should regularly monitor the case. If symptoms worsen during the course of isolation, the individual must be hospitalised immediately,” the SOP states.
ज्यों ज्यों आईपीएल नजदीक आ रहा है. कोरोना भी फुल तैयारी में है, ताकि टूर्नामेंट शुरू होने में कोई बाधा हो जाए. दरअसल, कोरोना की चपेट में खिलाड़ी आ रहे हैं. सपोर्ट स्टाफ आ रहे हैं. कंटेट टीम के मेम्बर आ रहे हैं. और ग्राउंड्समैन आ रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए जोरदार झटका है. चूँकि. दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल पहले चोटिल हुए. उनसे पहले नितीश राणा कोरोना की चपेट में आए. और अब वानखेड़े स्टेडियम के दस ग्राउंड स्टाफ. खैर, सभी को आइसोलेट किया गया है. फिलहाल, और मुंबई में होने वाले मुकाबले अब खटाई में पड़ सकता है. पर सवाल ये है कि क्या कुछ खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने से उसका असर टूर्नामेंट पर पड़ेगा? क्या जिस खिलाड़ी को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. वो आगे नहीं खेलेंगे? क्या कहता है कोरोना के नियम? इस पर आज हम इस विडियो में बात करने वाले हैं.
#IPL2021 #BCCI #IPL