शाजापुर। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है जबकि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या उतनी नहीं बढ़ पा रही है जिले में वर्तमान में 329 मरीज पॉजिटिव है, जिनका उपचार चल रहा है। पॉजिटिव मरीजों में से 295 जिले में तथा 34 मरीज जिले से बाहर उपचार ले रहे है। जिले में अब तक कुल 26 मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक कुल 2275 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 1920 मरीज ठीक हो गए हैं।