शाजापुर। जिले में गुरुवार की स्थिति में एक हजार 101 मरीज सक्रिय हैं, इनमें से 63 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार करा रहे हैं। शेष मरीज शाजापुर और शुजालपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं। जिले में अब तक कुल चार हजार 491 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से तीन हजार 358 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। जिले में सरकारी रिकार्ड के अनुसार कोरोना से अब तक 32 लोगों की माैत हुई है।