शाजापुर। जिलेभर में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन फिर से शुरू होगा। दरअसल शनिवार को जिले में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई थी। जिसके कारण वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा था। इसी स्थिति के कारण रविवार को भी जिले में वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दीपक पिप्पल ने बताया कि जिले को रविवार को पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन मिल गई है। इसके बाद अब सोमवार से जिले भर में वैक्सीनेशन किया जाएगा।