शाजापुर। जानकारी अनुसार जिले के शुजालपुर क्षेत्र में वर्तमान में 66 कोरोना मरीज सक्रिय है। यह आंकड़ा रविवार तक सामने आए कोरोना मरीजों की स्थिति का है। सोमवार को सामने आए मरीजों की संख्या जुड़ने के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसकी चपेट में सबसे ज्यादा जिला मुख्यालय शाजापुर के लोग हैं। बीते साल शुजालपुर क्षेत्र में भी संक्रमण तेज रफ्तार से फैला था किंतु इस साल राहत की स्थिति है यहां संक्रमण की रफ्तार जिला मुख्यालय शाजापुर की तुलना में बहुत कम है।