West Bengal is going to vote on April 6 under the third phase in West Bengal. Meanwhile, Samajwadi Party leader Jaya Bachchan reached Kolkata on Monday to campaign for the Bengal elections for TMC. Addressing the media before the promotional event, Jaya Bachchan said that my leader Akhilesh Yadav had told me to go to Bengal and give my support to TMC. I have a lot of love and respect for Mamta Banerjee, a single woman is fighting all kinds of excesses.
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के तहत 6 अप्रैल को वोटिंग (West Bengal Voting) होने जा रही है। इस बीच, सोमवार को समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन टीएमसी के लिए बंगाल चुनाव में प्रचार के लिए कोलकाता पहुंची. प्रचार कार्यक्रम से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने कहा कि मेरे नेता अखिलेश यादव ने मुझसे कहा था कि मैं बंगाल जाकर टीएमसी को अपना समर्थन दूं. ममता बनर्जी के लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है, एक अकेली औरत हर तरह की ज्यादतियों से लड़ रही
#WestBengalElection2021 #MamataBanerjee #JayaBachchan