शाजापुर। शहर के टंकी चौराहा स्थित थोक फल सब्जी मंडी 8 दिन बाद सोमवार को खरीदी हुई। लेकिन आवक की जिस तरह से उम्मीद थी, वह नहीं रही रही। इस दिन आलू प्याज व लहसुन सभी मिलाकर तीन हजार क्विंटल के लगभग ही आवक दर्ज की गई, जबकि दस दिन पहले तक आवक दोगुनी तकरही थी। सोमवार को सुबह से ही कई किसान अपनी उपज मंडी में लेकर आने लगे। इस दिन सबसे ज्यादा आवक प्याज की रही। मंडी में प्याज की दो हजार क्विंटल की आवक रही, जिसके दाम 4 से लेकर 11 रुपये किलो तक दर्ज किए गए। वहीं लहसुन की आवक 600 क्विंटल की रही तथा भाव 8 से लेकर 50 रुपये किलो तक रहे। वहीं आलू की आवक 200 क्विंटल तथा भाव से पांच से लेकर 10 रुपये 50 पैसे किलो तक रहे।