शाजापुर। संक्रमण का खतरा अब जेल की चार दिवारी के अंदर भी पहुंच गया। सोमवार देर रात करीब 9.30 बजे जेल प्रबंधन कैदी को एंबुलेंस में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जेलर गोपाल गोतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड टेस्ट के बाद ही बंदियों को अंदर लिया जाता है। सोमवार को मोहन बडोदिया थाने क्षेत्र का एक आरोपी किसी अपराध में जेल आया था। उसकी रिपोर्ट आते ही उसे अन्य बंदियों से अलग कर तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर उसे अस्पताल भेज दिया।