यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अन्दर सभी थाना छेत्रों से कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले 144 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्करों के पास से पुलिस ने लगभग 2000 लीटर कच्ची शराब और 15000 लीटर लहन बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने जहरीली शराब की 25 भट्टियों को भी नष्ट किया है। पुलिस अधीक्षक इस अभियान को लगातार जारी रखने की बात कह रहे हैं।