Prime Minister Narendra Modi on Tuesday addressed a public meeting in Cooch Behar, West Bengal. During this time, he took on Mamata Banerjee, but during this time, due to the heat, an elderly woman got dizzy when PM Modi stopped her speech in between. He immediately said that give water to Mata ji. Also, sent his team of doctors to investigate.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया, लेकिन इस दौरान गर्मी की वजह से एक बुजुर्ग महिला को चक्कर आया तो पीएम मोदी ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया। उन्होंने तुरंत कहा कि माता जी को पानी दो। साथ ही, अपने डॉक्टरों की टीम को जांच के लिए भेज दिया।
#WestBengalElection2021 #PMModi #oneindiahindi