मंदिर में चोरी करने घुसे एक चोर ने दान पेटी में से धन निकालने के लिए हाथ तो डाला, लेकिन वह वापस निकाल नहीं सका। घटना छतीसगढ के कोरबा के शनि मंदिर की है । यहां गोलू नामक युवक एक अन्य युवक के साथ चोरी की नीयत से मंदिर में घुसा, और दान पेटी से रुपये निकालने में उसका हाथ पेटी में ही फंस गया। यह खबर जब आसपास के लोगों को लगी तो वहाँ भीड़ लग गई। लोगों का कहना था कि शनिदेव ब्रह्मण्ड के दंडाधिकारी हैं, उन्होंने मौके पर ही अपराधी को सजा दे दी। देखें लाइव वीडियो।