शाजापुर। दिनों दिन सूरज के तेवर तीखे होते जा रहे हैं और गर्मी जोर पकड़ रही है स्थिति यह है कि गर्म हवा लोगों को परेशान करने लगी है तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हालात यह है कि भरी दोपहरी में लोग घर, दुकान व दफ्तरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। व्यापारियों का कहना है तेज धूप के कारण भरी दोपहरी में कोई घर से नहीं निकल रहा है। दोपहर में ग्राहकी कम होती है। गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है।