शाजापुर। जिले में 8 अप्रैल को कोरोना के 67 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि एक मरीज की मृत्यु का आंकड़ा भी बड़ा है। जिले में सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार अब तक कोरोना वायरस से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। 400 मरीज जिले में अभी सक्रिय हैं। 2467 मरीज अब तक जिले में सामने आ चुके हैं। इनमें से 2039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों में से 364 मरीज शाजापुर जिले में उपचार करा रहे हैं जबकि 36 मरीज दूसरे जिलों में रहकर उपचार करा रहे हैं।