Rohit Sharma is currently the most successful captain in the Indian Premier League. He has led Mumbai Indians to a title win 5 times till now. No other captain has won more than three trophies in the tournament. Rohit will be opening the innings for his team in the 14th season of the cash-rich league. His form is going to be imperative for Mumbai in the season.
भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का बिगुल बजा चुका है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 9 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगी। आरसीबी के पास जहां विस्फोटक बल्लेबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की भरमार है तो वहीं मुंबई के पास अनुभवी प्लेयर्स का लंबी फौज है।
#IPL2021 #RohitSharma #ViratKohli